Home मनोरंजन Chhorii 2 Movie Review: कहानी अच्छी, लेकिन ‘छोरी’ जितनी डरावनी नहीं

Chhorii 2 Movie Review: कहानी अच्छी, लेकिन ‘छोरी’ जितनी डरावनी नहीं

41
0

[ad_1]

Last Updated:

Chhorii 2 Movie Review: साल 2021 में आई नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ ने सभी को डरा दिया था. अब 4 साल बाद ‘छोरी 2’ आई है, जिसे आप आज (11 अप्रैल 2025) से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. …और पढ़ें

Chhorii 2 Movie Review: कहानी अच्छी, लेकिन 'छोरी' जितनी डरावनी नहीं

क्या ‘छोरी’ से ज्यादा दमदार है ‘छोरी 2’?

छोरी 2 (प्राइम वीडियो) 3

11 अप्रैल 2025|हिंदी133 मिनट|हॉरर

Starring: नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, गशमीर महाजनी और अन्यDirector: विशाल फुरियाMusic: अद्रिजा गुप्ता

Watch Trailer

बिपाशा बसु को हॉरर फिल्मों में खूब पसंद किया गया. ‘राज’ से लेकर ‘अलोन’ तक उन्होंने हॉरर जॉनर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अब नुसरत भरूचा ‘छोरी’ के जरिए लोगों को डराने में कामयाब हो रही हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छोरी 2’ आज से प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. फिल्म ‘छोरी 2’ की कहानी ‘छोरी’ से जुड़ी हुई है. ‘छोरी’ की ही कहानी को आगे बढ़ाया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म?

फिल्म की कहानी साक्षी (नुसरत भरूचा) से शुरू होती है, जिसकी एक बेटी इशानी है और वो अपनी बेटी के साथ उस गांव से एक लंबा सफर तय कर चुकी है जहां से वो अपनी जान बचाकर भागी थी. इसमें उसका साथ देने वाला शख्स एक पुलिस ऑफिसर (गश्मीर महाजनी) था, जिसके घर में साक्षी पिछले 7 सालों से अब रह रही है. साक्षी की बेटी को एक बड़ी समस्या है, उसकी बेटी को सूरज की रोशनी से एलर्जी है, जिसकी वजह से उसे स्कूल जाने के लिए भी अपने पूरे शरीर को कपड़े से ढकना पड़ता है.

साक्षी को अभी भी डर है कि उसका पति (सौरभ गोयल) कभी भी उसके पास आ सकता है और उसे और उसकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन उसका दोस्त बन चुका पुलिस अधिकारी उसे दिलासा देता है कि उसे या उसकी बेटी इशानी को कुछ नहीं होगा और फिर एक घटना घटती है. साक्षी की बेटी एक रात घर से गायब हो जाती है. आखिर उसकी बेटी कहां गायब हो जाती है? क्या साक्षी अपनी बेटी को ढूंढ़ने में सफल हो पाती है? यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.

फिल्म की कहानी अच्छी है. निर्देशक विशाल फुरिया ने ‘छोरी 2’ की कहानी को ‘छोरी’ से बहुत अच्छे तरीके से जोड़ा है. कहानी का फ्लो भी अच्छा है लेकिन जब डर की बात आती है तो ‘छोरी 2’ कम पड़ जाती है. ‘छोरी’ में जो डर हमें देखने को मिला था वो ‘छोरी 2’ में मिसिंग है, वहीं अगर एक्टिंग की बात करें तो नुसरत भरूचा की एक्टिंग आपको काफी पसंद आने वाली है. फिल्म में सोहा अली खान की एंट्री हुई है जिनका अंदाज आपको जरूर डरा सकता है. साथ ही फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में गश्मीर महाजनी की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है.

वहीं डायरेक्शन में विशाल फुरिया ने हर छोटी-बड़ी बारीकी पर ध्यान दिया है. उन्होंने इस फिल्म के जरिए डर पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन वह इसमें कुछ हद तक ही सफल हो पाए हैं. अगर फिल्म आपको थोड़ा डराती है तो इसमें बैकग्राउंड स्कोर का हाथ है, जिसे अद्रिजा गुप्ता ने तैयार किया है. फिल्म का पहला हाफ अपनी गति से ठीक चलता दिखता है, लेकिन दूसरे हाफ में इसकी गति थोड़ी धीमी हो जाती है, जो क्लाइमैक्स तक आते-आते अपनी असली गति पर आ जाती है. कुल मिलाकर यह फिल्म आपका मनोरंजन करती है. अगर आप यह फिल्म देखने बैठेंगे तो आपके 133 मिनट बर्बाद नहीं होंगे. मेरी ओर से ‘छोरी 2’ 5 में से 3 स्टार.

homeentertainment

Chhorii 2 Movie Review: कहानी अच्छी, लेकिन ‘छोरी’ जितनी डरावनी नहीं

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here