Home देश/विदेश Delhi Rain Today: गर्मी से तड़पती दिल्ली को आंधी-पानी ने दी राहत,...

Delhi Rain Today: गर्मी से तड़पती दिल्ली को आंधी-पानी ने दी राहत, नोएडा और गाजियाबाद में भी कहीं-कहीं बारिश

14
0

[ad_1]

Last Updated:

Delhi NCR Rain News: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार शाम मौसम सुहावना हो गया. ठंडी हवाएं चल रही हैं. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई.

गर्मी से तड़पती दिल्ली को आंधी-पानी ने दी राहत, नोएडा और गाजियाबाद भी कूल-कल

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम. (Photo : ANI)

हाइलाइट्स

  • भयानक गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हुआ.
  • दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में भी ठंडी हवाएं चलीं.
  • दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नई दिल्ली: अप्रैल में ही जून-जुलाई जैसी गर्मी से परेशान पब्लिक को आखिरकार राहत मिली. गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव दिखा. तेज और ठंडी हवाएं चलने लगीं. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी शुरू हो चुकी है. कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम (गुड़गांव) में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं की वजह से हो रहा है. 11 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश के साथ तापमान में और गिरावट की संभावना है. 13 अप्रैल से दोबारा गर्मी बढ़ेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है, और 14-15 अप्रैल को यह 40 डिग्री के पार जा सकता है.

मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग छह डिग्री सेल्सियस अधिक है और इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here