मध्यप्रदेश

‘Don’t eat gutkha sister, I caught it’ | सिंधिया बोले- गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया: शिवपुरी में ज्योतिरादित्य ने महिला को टोका; पास बुलाकर बैग से पैकेट निकलवाया – Shivpuri News

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी के खनियाधाना पहुंचे। जनसभा के दौरान उन्होंने एक महिला को गुटखा खाते देखा। उन्होंने उसे फौरन टोका और मुस्कुराते हुए कहा- गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया।

.

सिंधिया खनियाधाना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो गुटखा चबा रही थी। इसके बाद सिंधिया ने मुस्कराते हुए बेहद सहज भाव में उससे कहा-

मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी!

QuoteImage

इसके बाद उन्होंने महिला से गुटखा का पाउच लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उनके इस अंदाज को लोगों ने खूब सराहा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

6 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

इस दौरान सिंधिया ने खनियाधाना और पिछोर क्षेत्र में करीब 6 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, नल-जल योजना और छात्रावासों की बाउंड्री वॉल शामिल रहीं।

उन्होंने पिछोर में पीडब्ल्यूडी रोड से बिरौली आदिवासी बस्ती तक 111.34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। साथ ही 50 लाख की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भी किया।

साथ ही खनियाधाना के ग्राम गुडर, पिपरई, नयागांव, गूगरी, कमालपुर, सूजवाहा, कालीपहाड़ी, झालौनी, पीपलखेड़ा, गलौदरा, पिपरा में 25-25 लाख की लागत से सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया गया। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बसाहर, खेरोदा और झूतरी में नल जल योजनाओं का लोकार्पण भी हुआ।

हितग्राहियों को बांटे गए लाभ

कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, स्वामित्व योजना और मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।

जिन्होंने अपनों को खोया, उनसे मिलने भी पहुंचे

सिंधिया ने गांव वीरा और रजावन पहुंचकर हाल की सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह परिवार के लिए अत्यंत कठिन समय है। शासन प्रशासन आपके साथ है। हम परिवारजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। इसके बाद खनियाधाना के ग्राम रजावन पहुंचकर नाव के डूबने से हुई घटना में मृतक 7 लोगों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों से इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!