Home मध्यप्रदेश Farmers are angry due to non-opening of wheat procurement center | गेहूं...

Farmers are angry due to non-opening of wheat procurement center | गेहूं खरीदी केंद्र नहीं खुलने से किसानों में नाराजगी: श्योपुर में किसान ट्रॉली में उपज लेकर इंतजार कर रहे – Sheopur News

39
0

[ad_1]

श्योपुर के बड़ौदा तहसील में राजकुमारी वेयरहाउस और ललितपुरा में गेहूं खरीदी केंद्र अभी तक शुरू नहीं हुआ है। किसानों ने पहले ही ऑनलाइन स्लॉट बुक कर रखे हैं। वे अपनी उपज ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर केंद्र पर इंतजार कर रहे हैं। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूं

.

तहसीलदार ने जल्द खरीदी के निर्देश दिए

सूचना मिलते ही बड़ौदा तहसीलदार मनीषा मिश्रा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार ने सहकारी संस्था नयागांव तेखण्ड के प्रबंधक को बुलाकर गेहूं उपार्जन केंद्र जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

राधेश्याम मीणा ने कहा- प्रशासन और सहकारी संस्थाओं की लापरवाही से किसान समर्थन मूल्य नहीं पा रहे हैं। किसान मजबूरी में अपनी फसल व्यापारियों को कम दाम पर बेच रहे हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की मांग की। साथ ही कहा कि खरीदी केंद्र तुरंत शुरू किया जाए, जिससे किसानों को और नुकसान न हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here