[ad_1]

पीड़ित के शरीर पर मारपीट के निशान।
मैहर में एक ढाबा संचालक के साथ कथित तौर पर अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया के बेटे लेखू और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
.
घटना बुधवार रात सवा 9 बजे की है। बाईपास स्थित रामपथ गमन मार्ग पर शिवम पयासी के ढाबे पर कुछ ग्राहक खाना खा रहे थे। इसी दौरान लेखू अपने साथियों के साथ काली कार में वहां पहुंचा। उसने एक खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की।
कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा ढाबा संचालक शिवम पयासी जब बीच-बचाव करने आए, तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। कुछ देर बाद लेखू अपने साथियों के साथ लौटा और शिवम का अपहरण कर लिया। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, उसे पहले कार में और फिर भेडा गांव के एक कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया।
खेत में अर्धनग्न मिला पीड़ित 32 वर्षीय शिवम के परिजन रात भर उनकी तलाश करते रहे। अगली सुबह 7 बजे वह एक गेहूं के खेत में अवस्था में मिले। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



