[ad_1]
जैन समाज की महिलाएं 108 कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं। भजन मंडलियों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
देवास में जैन समाज ने गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती पर शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड से शोभायात्रा निकाली। जिसमें भगवान की प्रतिमा को चांदी के रथ में विराजमान कर झांकी निकाली गई। इस दौरान महावीर स्वामी के संदेश और बेटी-बहुओं की शिक्षा के प
.
नेत्रहीन बच्चों, वृद्धाश्रम और कुष्ठ रोगियों को कराया भोजन जैन समाज ने नेत्रहीन बच्चों, वृद्धाश्रम और हामूखेड़ी कुष्ठ धाम के निवासियों को भोजन कराया। रात में शहर के सभी जैन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चांदी के रथ में विराजमान भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ यात्रा में सुसज्जित झांकियां शामिल थीं।

शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पहुंची।
यात्रा का समापन श्रमण संस्कृति सदन नयापुरा पर हुआ शोभायात्रा बड़ा बाजार, रज्जब अली मार्ग, कवि कालिदास मार्ग से होते हुए जनता बैंक पहुंची। फिर कैलाश जैन मानव चौराहा, एम.जी. रोड, पिपली बाजार, सरदार पटेल मार्ग से गुजरी। सुतार बाखल, पीठा रोड और जवाहर चौक होते हुए श्री शंखेश्वर पार्शनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पहुंची। यात्रा का समापन श्रमण संस्कृति सदन नयापुरा पर हुआ।
[ad_2]
Source link



