[ad_1]
लखनादौन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
लखनादौन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान जेल से छूटने के बाद नया गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
.
एसडीओपी अपूर्व भलावी ने दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को वार्ड क्रमांक दो निवासी आशीष नेमा और आजाद वार्ड निवासी राहुल पथरोटे के घर से सोने-चांदी और नकदी की चोरी हुई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से नरसिंहपुर जिले के सद्दाम उर्फ इमरान (24) की पहचान की। जांच में पता चला कि सद्दाम पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस गिरफ्त में बदमाश।
सद्दाम ने जेल से छूटने के बाद गोटेगांव निवासी ओवेस उर्फ उवेस (32) और अजीत (26) के साथ मिलकर नया गिरोह बनाया। आरोपी पहले रेकी करते थे। जिन मकानों और दुकानों में ताला लगा मिलता, वहां चोरी करते थे।
एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि आरोपियों से एक बाइक, जेवर और नकदी बरामद की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केपी धुर्वे, एसआई आरएस राजपूत, श्रोति शर्मा समेत पुलिस की पूरी टीम शामिल रही।
[ad_2]
Source link



