[ad_1]
वन विभाग ने 64 किलो धावड़ा गोंद और कार जब्त कर ली।
बुरहानपुर में मंगलवार रात वन विभाग की टीम ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर अवैध गोंद तस्करी पकड़ी। महाराष्ट्र नंबर की स्पार्क कार से धावड़ा गोंद की तस्करी की जा रही थी।
.
वन विभाग को सूचना मिलने पर मगरूल के पास पहुंची। टीम को देखते ही कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कार का नंबर एमएच 04 ईएफ-6883 है। वन विभाग ने 64 किलो धावड़ा गोंद और कार जब्त कर ली।
वन अधिनियम में केस दर्ज एसडीओ अजय सागर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम में केस दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सहायक कैलाश भालसे, वनपाल रितेश यादव, वनरक्षक राधू वास्कले, संदीप सोलकी और सुजात तड़वी शामिल थे।

कार का नंबर एमएच 04 ईएफ-6883 है।
[ad_2]
Source link



