Home मध्यप्रदेश Fine Paste Sulphur Company running without license sealed | बिना लाइसेंस चल...

Fine Paste Sulphur Company running without license sealed | बिना लाइसेंस चल रही फाइन पेस्ट सल्फर कंपनी सील: दो महीने पहले लगी थी आग; देवास कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई – Dewas News

35
0

[ad_1]

घटना के बाद जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था।

देवास के औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 2 में स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुधवार को सील कर दिया गया। ये कार्रवाई कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर की गई।

.

दो महीने पहले इस केमिकल कंपनी में आग लगने की घटना हुई थी। हालांकि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा था। घटना के बाद जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।

सुरक्षा नियमों का उल्लंघन जांच में सामने आया कि कंपनी के पास वैध लाइसेंस नहीं है। कंपनी संचालक ने लंबे समय से लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराया था। इसके अलावा अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं। हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और कोई जांच नहीं की।

रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई तहसीलदार सपना शर्मा के अनुसार, कंपनी में फिलहाल कोई काम नहीं चल रहा था। सिर्फ कुछ सफाई कर्मचारी ही वहां मौजूद थे। कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here