[ad_1]
जिले की शाहनगर जनपद पंचायत के चंद्रावल पंचायत कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान सरपंच और सचिव के बीच जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है।
.
बताया जा रहा है कि चंद्रावल पंचायत कार्यालय में आज जन सुनवाई चल रही थी। लोग यहां अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने आ रहे थे। पंचायत सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी लोगों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दे रहे थे।
इसी दौरान सरपंच मिलन प्रजापति और उसका बेटाशेषपाल प्रजापति ने सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने ज्ञानेद्र की पिटाई करते हुए उसकी टेबल पलट दी और नीचे गिरा दिया। जब वे बाहर की तरफ भागे तो पिता-पुत्र ने यहां भी उन्हें जमीन पर पटक लात-घूंसे मारे। सचिव ज्ञानेद्र के अनुसार, सरपंच और उनका बेटा शासकीय राशि से कमीशन मांग रहे हैं। उन्होंने पैसा देने से मनाकर दिया तो सरपंच और उसके बेटे ने आज हमला कर दिया।
सचिव ने यह भी बताया कि इससे पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाहनगर ने भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच को हटाने का नोटिस जारी किया था।

जमीन पर पटक पंचायत सचिव की पिटाई करते सरपंच एवं उनका बेटा।
दूसरी तरफ, सरपंच मिलन प्रजापति का आरोप है कि सचिव पंचायत के निर्माण कार्यों में मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने सचिव पर बिना किसी से पूछे फर्जी बिलों के माध्यम से राशि का आहरण करने का आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link



