Harda youth died in Betul road accident | बैतूल सड़क हादसे में हरदा के युवक की मौत: बीमार भाई से मिलने जाते समय हुआ हादसा; अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर – Harda News

रामप्रसाद नंदकिशोर की गले और सिर में चोट लगने से गई जान।
बैतूल में हरदा जिले के 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान छिपा बढ़ हरदा निवासी रामप्रसाद नंदकिशोर के रूप में हुई है। सोमवार शाम को चुरिकाल से झिरना जाते समय एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामप्रस
.
मृतक के रिश्तेदार कमलेश ने बताया कि दुर्घटना में रामप्रसाद के गले और सिर में गंभीर चोट आई थी। वे अपने टीबी पीड़ित बड़े भाई से मिलने जा रहा था। परिवार उन्हें झाड़फूंक के लिए भगत के पास लेकर हरदा से झिरना आया था, जहां उनकी हालत बिगड़ गई थी।
रामप्रसाद दो भाई और एक बहन में मंझला था। पिता की मृत्यु और भाई की बीमारी के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।
Source link