मध्यप्रदेश

Burned worker dies in Amba Shakti factory | मुरैना में मजदूर की मौत, फैक्ट्री के गेट पर हंगामा: परिजनों ने 20 लाख रुपए मुआवजा मांगा, बोले- तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे – Morena News


मुरैना के बानमोर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अंबा शक्ति सरिया फैक्ट्री में हुए एक हादसे में मजदूर रामकेश पाल (28 वर्ष) की सोमवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और 20 लाख

.

हादसा 23 मार्च 2025 को हुआ था, जब सतना निवासी रामकेश पाल काम के दौरान बुरी तरह से झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

रामकेश पिछले 5 वर्षों से अंबा शक्ति फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसके निधन की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर धरना शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी और छोटा बच्चा भी धरने में शामिल हैं। उनका कहना है कि रामकेश ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

परिजनों की मांग है कि जब तक फैक्ट्री प्रबंधन उन्हें 20 लाख रुपए का मुआवजा नहीं देगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर, फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैक्ट्री के गेट बंद हैं और अंदर से कोई बाहर आकर बातचीत के लिए तैयार नहीं है। इससे परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!