Home मध्यप्रदेश Artist dies in car accident in Datia | दतिया में कार हादसे...

Artist dies in car accident in Datia | दतिया में कार हादसे में कलाकार की मौत: अस्पताल में ताेड़ा दम; एसपी सहित सैकड़ों लोगों ने निकाला शांति मार्च – datia News

14
0

[ad_1]

दतिया में सड़क हादसे ने शहर को शोक में डुबो दिया है। शहर के प्रसिद्ध संगीत कलाकार शिवम गोस्वामी (30) की गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई।

.

घटना सीतासागर के पास रात साढ़े 10 बजे हुई थी। शिवम और श्री पीतांबरा पीठ के सेवक आदित्य (35) स्कूटी पर पीतांबरा पीठ से सिविल लाइन की ओर जा रहे थे। गोमुखी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार (एमपी 32 जेड सी 4560) ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोट आईं।

राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। शिवम को मृत घोषित कर दिया गया। आदित्य को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। कुछ राहगीरों ने बताया कि यही कार बम बम महादेव के पास दो अन्य लोगों को कुचलने से बची थी।

नगर में निकाला शांति मार्च

सोमवार को शहर के समाजसेवी, व्यापारी, प्रतिष्ठित लोग और वकील एकजुट हुए। उन्होंने पीतांबरा के मुख्य द्वार से किला चौक तक शांति मार्च निकाला। मार्च में एसपी वीरेंद्र मिश्रा सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए। यह मार्च शहर भैरव मंदिर और तिगेलिया होते हुए किला चौक पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here