ट्रंप के दूत से हो गई बात… जयशंकर ने कर दिया इशारा, क्या टैरिफ संकट का रामबाण इलाज मिल गया? – indian foreign minister s jaishanka talk america secretary of state marco rubio bilateral trade agreement bta tariff war

Last Updated:
India-America Trade Talk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. ट्रंप सरकार ने भारत पर भी 26 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अब दोनों देश बायलेटरल ट्रेड एग्रीम…और पढ़ें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से बात की है.
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसलों से दुनियाभर में खलबली मचा दी है. ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को अपने टैरिफ प्लान का ऐलान किया था. उसके बाद से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था लहूलुहान है. अमेरिका समेत तकरीबन हर देश के शेयर बाजार लगातार गोते लगा रहे हैं. इन सबके बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तबीयत खुश करने वाली खबर दी है. एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से सोमवार 7 अप्रैल 2025 को बात की है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने बायलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) को निष्कर्ष तक पहुंचाने के महत्व को स्वीकार किया. टैरिफ को लेकर कोई बात नहीं हुई, लेकिन द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के मुकम्मल होने से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.
एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की है. जयशंकर ने X पर पोस्ट शेयर बातचीत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘मार्को रुबियो के साथ बातचीत करना अच्छा रहा. इंडो-पैसिफिक, भारतीय उपमहाद्वीप, यूरोप, वेस्ट एशिया और कैरिबियन क्षेत्रों पर विचार-विमर्श हुआ. बायलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द से जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के महत्व पर हमलोग सहमत हैं. हम आगे देखरहे हैं और आगे भी संपर्क में रहेंगे.’ बता दें कि ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच जशंकर और रुबियो के बीच बातचीत का महत्व काफी ज्यादा है.
Source link