[ad_1]

कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य दीपक गुर्जर और श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
मंदसौर में शराब दुकान को लेकर विवाद गहरा गया। दो दिन पहले ग्रामीणों ने क्षेत्र की शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ की थी। जिससे नाराज शराब ठेकेदार ने वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सरपंच के
.
ग्रामीणों ने शराब दुकान में की तोड़फोड़
शहर के जग्गा खेड़ी में ग्राम पंचायत भवन, स्कूल और धार्मिक स्थल के पास स्थित शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने दो दिन पहले जमकर तोड़फोड़ की। शराब की बोतलें सड़क पर फेंक दीं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। शराब ठेकेदार ने वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सरपंच के पति का नाम भी शामिल है।
दरअसल ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा गुर्जर ने 25 मार्च को ही जिला आबकारी अधिकारी को दुकान हटाने का आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शराब ठेकेदार ने वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सरपंच के पति का नाम भी शामिल है।
कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन
कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य दीपक गुर्जर और श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने आबादी क्षेत्र से शराब दुकान को हटाने की मांग दोहराई है।
[ad_2]
Source link

