Home अजब गजब प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े,...

प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे

40
0

[ad_1]

Prayagraj
Image Source : VIRAL VIDEO SCREENGRAB
रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के बीच हुई घटना

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक रविवार को कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रयागराज के कई इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के बीच हुई है। 

अधिकारियों ने क्या बताया?

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन युवकों को गाजी मियां की दरगाह से हटाया। पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं। 

उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी की और मौके पर तैनात पुलिस द्वारा इन युवकों को तत्काल रोका गया और वहां से हटाया गया। उनके मुताबिक, इस मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

गुनावत ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बता दें कि रविवार को देशभर में रामनवमी के त्यौहार की धूम थी और लोगों में इसको लेकर उत्साह भी नजर आ रहा था। देश के तमाम हिस्सों में रामनवमी के मौके पर जुलूस भी निकाला गया और शोभायात्रा में तरह-तरह के कार्यक्रम रखे गए।ऐसे में प्रयागराज में घटी ये घटना काफी गंभीर है और पुलिस और प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। देखना ये होगा कि इस घटना को लेकर क्या कार्रवाई होती है। लोगों का कहना है कि इस तरह से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त एक्शन लेना चाहिए। (इनपुट: भाषा)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here