मध्यप्रदेश

A youth was robbed in Datia, locked in a car and beaten up | दतिया में युवक से लूट, कार में बंदकर की पिटाई: पांच युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर – datia News


दतिया के गोंदन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बागुर्दन गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास पांच लोगों ने एक युवक को जबरन कार में बंद कर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसकी जेब से नकदी लूटकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। घटना 31 मार

.

कार में बंद कर की पिटाई

पीड़ित विजय सिंह जाटव, जो भिंड जिले के दबोह कस्बे के गौतम नगर का रहने वाला है, घटना की रात हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान मुरारी यादव, अरविंद उर्फ मझले, शिवम उर्फ हल्के यादव, शिशुपाल उर्फ फट्टी और बृजेंद्र सिंह यादव ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे जबरन एक कार में बिठाया और दरवाजे लॉक कर दिए।

इसके बाद कट्टे के बट से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और जेब में रखे 13,190 रुपए लूट लिए गए। हमलावरों ने घायल विजय को कार से बाहर फेंककर फरार हो गए।

पहले पंचायत, फिर दर्ज हुआ मामला

घटना के बाद पीड़ित विजय सिंह ने पहले आरोपियों के साथ आपसी समझौते की कोशिश की। कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो वह पुलिस के पास पहुंचा। गोंदन थाना पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!