Home मध्यप्रदेश Due to Vaisakhi festival, there will be no market in Dudh Talai...

Due to Vaisakhi festival, there will be no market in Dudh Talai | वैशाखी पर्व के कारण दूध तलाई में नहीं लगेगा हाट: 13 अप्रैल को गुरुद्वारे में होंगे धार्मिक कार्यक्रम, नगर निगम ने की घोषणा – Ujjain News

34
0

[ad_1]

नगर निगम की रिमूवल टीम ने बाजार बंद रखने की अपील की है।

दूध तलाई क्षेत्र में हर रविवार लगने वाला हाट बाजार इस बार 13 अप्रैल को स्थगित रहेगा। नगर निगम ने मुनादी के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। स्थगित करने का कारण सिख समाज का प्रमुख त्योहार वैशाखी है।

.

इस दिन दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंधसभा में खालसा सरजना दिवस के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिख समाज ने नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक से विशेष अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि हाट बाजार लगने से धार्मिक आयोजनों में बाधा उत्पन्न होगी और आम नागरिकों के आवागमन में भी दिक्कत होगी।

कमिश्नर पाठक ने सहायक आयुक्त प्रदीप सेन को मुनादी कराने के निर्देश दिए। 6 अप्रैल को नगर निगम की अतिक्रमण रिमूवल टीम ने हाट बाजार में जाकर व्यापारियों और आम नागरिकों को इसकी सूचना दी। मुनादी में स्पष्ट किया गया कि धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए 13 अप्रैल को हाट बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय वैशाखी पर्व के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लिया गया है।

13 अप्रैल को हाट बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

13 अप्रैल को हाट बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here