वकीलों की बढ़ती कमाई: बिजनेस वकील आदित्य परोलिया का खुलासा

Last Updated:
Lawyers Earnings: कानूनी पेशे में सकारात्मक माहौल है, वकीलों की कमाई में इजाफा हुआ है. बिजनेस वकील आदित्य परोलिया के अनुसार, राम जेठमलानी ने एक सुनवाई के 1.25 करोड़ चार्ज किए थे.
वकीलों की कमाई के बारे में यकीन नहीं कर पाएंगे आप. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- राम जेठमलानी ने एक सुनवाई के लिए 1.25 करोड़ फीस ली.
- वकीलों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
- कानूनी पेशे में सकारात्मक माहौल है.
नई दिल्ली: कानूनी पेशे में इन दिनों काफी सकारात्मक माहौल है. यह खबर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. हालिया रिपोर्ट्स और कानूनी फर्मों के आंकड़ों की मानें तो वकीलों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. यह खबर उन युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है जो कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. बिजनेस वकील और संस्थापक पार्टनर – PSP लीगल, एडवोकेट्स और सॉलिसिटर आदित्य परोलिया की वकीलों की फीस को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद आप वकीलों की कमाई के बारे में यकीन नहीं कर पाएंगे.
दरअसल एक पॉडकास्ट में उनसे वकीलों की फीस को लेकर सवाल पूछा गया था. यह पॉडकास्ट जिंदगी विथ ऋचा नाम के चैनल पर आया है. इस रील में बिजनेस वकील आदित्य परोलिया से ऋचा पूछती हैं कि कोर्ट में वकीलों की हाईएस्ट फीस क्या होती है. बताइए ना जानना है इसीलिए पूछा?