पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस नेता उदित राज का हाई कोर्ट जजों पर हमला

Last Updated:
Udit Raj: पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरम है, कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रामनवमी रैली और वक्फ एक्ट पर भी बीजेपी को निशाना बनाया है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए.
- रामनवमी रैली पर भी उदित राज ने बीजेपी को निशाना बनाया.
- उदित राज ने वक्फ एक्ट पर भी बीजेपी की आलोचना की.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा को चुनाव को देखते हुए राजनीति तेज हो गई है. यहां लेफ्ट, कांग्रेस, TMC और BJP में चौतरफा लड़ाई है. तमाम पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस अब नेताओं के छोड़ कर हाईकोर्ट के जजों पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के जज कैसे हैं वह सब को पता है.
उन्होंने जजों पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, ‘वहां के एक जज इस्तीफा देकर बीजेपी के सांसद बन गए. एक जज ने कहा कि वह आरएसएस के कार्यकर्ता रह चुके हैं. बिहार बंगाल में चुनाव है इसलिए वहीं पर अब तनाव दिखेगा. भाजपा जहां जाती है वहां विवाद पैदा करती है.’
वक़्फ़ का मुद्दा जितना मुसलमानों का है उतना दलित, ओबीसी और आदिवासी का भी है । हिंदू- मुस्लिम विवाद के कारण निजीकरण तेज करके आरक्षण ख़त्म किया जा रहा है । शिक्षा बहुत महंगी कर दिया है और ख़ाली लाखों सरकारी नौकरियों पर भर्ती नहीं हो पाई । इसलिए दलित , आदिवासी और ओबीसी को…
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 5, 2025