Home मध्यप्रदेश 20 acres of wheat crop caught fire | सागर में 20 एकड़...

20 acres of wheat crop caught fire | सागर में 20 एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग: ​​​​​​​नरवाई की आग फैलने से जली फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग – Sagar News

33
0

[ad_1]

आग बुझाने की मशक्कत करते हुए किसान।

सागर जिले के ग्राम मंडला जूना मौजा में नरवाई में लगाई गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के खेतों में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैली फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

.

जानकारी के अनुसार, एक किसान द्वारा मूंग की बुआई के लिए नरवाई में लगाई गई आग तेज हवा के कारण आसपास के खेतों तक फैल गई। आग की लपटें देखते ही किसान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों से जुताई कर मिट्टी काटने के साथ पेड़ की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर फाइटर्स की मदद से करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

खेत में कटी रखी फसल जलकर राख हुई।

खेत में कटी रखी फसल जलकर राख हुई।

प्रत्यक्षदर्शी प्रियेश पटेरिया ने बताया कि उनके खेत में रखे करीब 100 पाइप भी आग की चपेट में आकर जल गए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में नरवाई जलाने से ऐसी घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं। पटेरिया ने प्रशासन से आगजनी में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here