मधुमक्खी की इस ब्रीड ने किसान की बदल दी किस्मत, 350 बॉक्स में कर रहे पालन, हर माह कर रहे तगड़ी कमाई

Last Updated:
Bee Keeping: समस्तीपुर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चांदरपुर मोहल्ला निवासी संजीत कुमार महतो मधुमक्खी पालन को एक व्यवसाय के तौर पर अपनाया और वर्तमान में 350 बॉक्स में मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. वे इटालियन ब्र…और पढ़ें
मधुमक्खी पालन
हाइलाइट्स
- संजीत महतो 350 बॉक्स में इटालियन मधुमक्खी पालन कर रहे हैं.
- हर माह 50 हजार तक की कमाई कर रहे हैं.
- संजीत ने तीन लोगों को रोजगार भी दिया है.
समस्तीपुर. खेती-किसानी के क्षेत्र में जहां नई-नई तकनीक और व्यवसाय आ रहे हैं, वहीं मधुमक्खी पालन भी किसानों के लिए एक अच्छा और लाभकारी विकल्प बनता जा रहा है. समस्तीपुर जिले में यह व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ रहा है और किसानों की इससे जिंदगी संवर गई है. किसान मधुमक्खी पालन से बेहतर कमाई कर रहे हैं. आज एक ऐसे ही सफल मधुमक्खी पालक की कहानी बताएंगे, जिनकी जिंदगी इस व्यवसाय से बदल गई.
जी हां, हम बात कर रहे हैं. समस्तीपुर शहर के चांदरपुर मोहल्ला निवासी संजीत कुमार महतो की है, जिन्होंने इटालियन नस्ल की मधुमक्खी पालन कर अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया है.
350 बॉक्स में कर रहे हैं इटालियन मधुमक्खी का पालन
संजीत कुमार महतो जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चांदरपुर मोहल्ला में रहते हैं, उन्होंने मधुमक्खी पालन को एक व्यवसाय के तौर पर अपनाया और वर्तमान में 350 बॉक्स में मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली इटालियन मक्खियों का पालन करते हैं. इटालियन मधुमक्खी का पालन काफी लाभकारी होता है, क्योंकि ये अन्य नस्लों की तुलना में अधिक शहद पैदा करती है और इनका सोर्स भी आसान होता है. संजीत कुमार लोकल 18 को बताया कि मधुमक्खी पालन शुरू करने के बाद, उनकी आय में जबरदस्त वृद्धि हुई है. उन्हें हर महीने 45 से 50 हजार रुपये तक की आय होती है. उन्होंने बताया कि दो-तीन लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. इतना ही नहीं सीजन के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में भी भ्रमण करते रहते हैं और मौसम के अनुकूल मधुमक्खी पालन का काम करते रहते हैं.
सफल व्यवसायी के रूप में उभरे रहे हैं संजीत
संजीत कुमार ने अपनी मेहनत और सही तरीके से काम करने की वजह से इस क्षेत्र सफलता पाई है. उनका मानना है कि अगर इस काम को सही तरीके से किया जाए तो किसानों के लिए एक बेहतरीन आय का स्रोत बन सकता है. संजीत के इस सफल व्यवसाय से यह साबित होता है कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए तो किसी भी छोटे से व्यवसाय को एक बड़े अवसर में बदला जा सकता है. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन में शुरुआती पूंजी थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन इसके बाद मिलने वाला मुनाफा बहुत अच्छा होता है. यही कारण है कि मधुमक्खी पालन को व्यवसाय बना लिया और आज एक सफल व्यवसायी के रूप में उभरे हैं.
Source link