[ad_1]

सीधी जिले में मड़वास पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 47 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 8 लाख 46 हजार रुपए आंकी गई है।
.
पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा
मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा को सूचना मिली थी कि एक सफेद स्कॉर्पियो में जनकपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लाया जा रहा था। पुलिस ने ग्राम भदौरा में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा।
गाड़ी में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें चार युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों की पहचान ऋषिमुनि कुशवाहा, वैभव तिवारी, रावेंद्र साहू और उत्कर्ष द्विवेदी के रूप में हुई है।
तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो जब्त
पुलिस ने गांजा के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो भी जब्त की है। गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए है। कुल जब्ती की कीमत 18 लाख 46 हजार रुपए है।
सीधी एसपी डॉ रविंद्र वर्मा ने आरोपियों को रिमांड के लिए जिला न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link



