1 अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। अप्रैल माह में तेज गर्मी का दौर चल रहा है। गर्मी के चलते पानी, बिजली की भी स्कूलों में समस्याएं हैं। इसके बाद भी जिले में कई स्कूल दोपहर की पाली में लग रहे हैं। इसके कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने स्कूलों का समय सुबह की पाली करने की बात कही है।
Trending Videos
गौरतलब है कि 1 अप्रैल से नवीन शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। नवीन सत्र को लेकर शिक्षकों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए हैं। इस संदर्भ में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी सलोनी शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि 1 अप्रैल से शुरू हो चुके सत्र के दौरान स्कूलों में कहीं लाइट कटौती हो रही है तो कहीं पानी के हैंडपंप सूख चुके हैं। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर ने कहा है कि अधिकांश बच्चे दोपहर के समय स्कूल संचालित होने से गर्मी के कारण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि यदि सुबह की पाली में सभी स्कूल लगते हैं तो बच्चे जहां गर्मी की परेशानी से बचेंगे और बच्चे नियमित स्कूल आएंगे। इसके साथ उनको लू लगने से बचाया जा सकेगा। वहीं विभाग की नामांकन प्रगति में भी इजाफा होगा। संघ का कहना है कि विभाग ने 1 अप्रैल से नवीन शिक्षण सत्र के आदेश तो जारी कर दिए। लेकिन समय सीमा वही पुरानी है। मांग की गई है कि आगामी दिनों में तापमान को होने वाली वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों का समय सुबह की पाली में किया जाए, ताकि बच्चों को लू लगने से बचाया जा सके।