Home मध्यप्रदेश An old man died due to stubble fire in Narmadapuram | नरवाई...

An old man died due to stubble fire in Narmadapuram | नरवाई की आग में झुलसा बुजुर्ग, मौत: नर्मदापुरम में सिर जला शव मिला; चप्पल और कपड़े से हुई पहचान – narmadapuram (hoshangabad) News

33
0

[ad_1]

नरवाई की आग से जलने से बुजुर्ग की मौत।

नर्मदापुरम जिले के माखननगर के भटवाड़ा गांव में एक खेत की नरवाई की चपेट में आने से 58 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अधजला शव खेत में नहर किनारे मिला। ग्रामीणों के देखने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। चप्पल, कपड़े और डंडे से मृतक की पहचान की। सूचना

.

पुलिस के मुताबिक मृतक अमरसिंह पिता रामदास यादव (58) निवासी भटवाड़ा गांव है। गांव में नहर किनारे सरकारी गोहे पर बुजुर्ग अमरसिंह गेहूं की बोवनी करते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गेहूं कटवा लिया। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह 7बजे वे गाय को चराने के लिए लेकर गए थे।

8.30 बजे उनका शव खेत की नरवाई वाले हिस्से में जला हुआ मिला। जिसमें चेहरा, एक हाथ जला था। चेहरा इतना झुलस गया था कि पहचान नहीं हो पा रही थी। वहां से गुजर रहे अन्य किसानों ने शव जला देखा। जिसकी सूचना गांव में दी। जिसके बाद ग्रामीण और मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। कपड़े, डंडे और चप्पल से अमर सिंह यादव के रूप में शिनाख्त हुई।

छोटे भाई ने किया अंतिम संस्कार मृतक के शव का अंतिम संस्कार उनके छोटे भाई ने किया। एसआई अशोक बरबड़े ने बताया मृतक का खेत है। उसी खेत की नरवाई में किसी ने आग लगाई थी। जिसकी चपेट में आने से मौत हुई। प्रथम दृष्टया ऐसी संभावना है कि बुजुर्ग धुएं और आग की वजह से गिर गए होंगे, जिसके बाद खुद उठ न पाएं और जल गए।

अमर सिंह यादव की मौत हो गई।

अमर सिंह यादव की मौत हो गई।

सूरत में नौकरी करता है बेटा घटनास्थल पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले, जिससे कोई अपराध होना साबित हो। बेटे ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मैं सूरत में नौकरी करता हूं। मम्मी पापा दोनों अकेले गांव में रहते थे। पिता रोजाना गाय चराने जाते थे। फिलहाल नरवाई की आग से जलने की बात अभी का रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here