Crime branch’s action on drug abuse | इंदौर में कार से कर रहे थे नशे की तस्करी: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई; एमडी ड्रग और गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार – Indore News

क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एमडी ड्रग और 11 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
.
कार में बैठे थे तस्कर, पुलिस देखकर भागने लगे डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि टिगरिया बादशाह इलाके में नशे का सौदा होने वाला है। इस पर दो टीमों को रवाना किया गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो एक काली कार में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोकी। तलाशी लेने पर कार में बैठे जफर पठान (निवासी नूरानी नगर) और मोहम्मद इरफान (निवासी निहालपुरा) के पास से 50 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग बरामद हुई। दोनों इसे बेचने की फिराक में थे।
सुपर कॉरिडोर पर गांजा लेकर घूम रहे थे तस्कर क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने सुपर कॉरिडोर के पास से शानू उर्फ विकास सेन (निवासी बखतगढ़ बदनावर), अजय सिंह देवड़ा और सुजल गुर्जर (निवासी लवकुश चौराहा) को पकड़ा। आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर उसमें से करीब 11 किलो 700 ग्राम गांजा मिला।
तीनों आरोपी बाहर से गांजा लाकर इंदौर में बेचने की तैयारी में थे।
क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे का माल कहां से लाते थे और किन-किन को सप्लाई करते थे। डीसीपी का कहना है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Source link