Home अजब गजब Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला,...

Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट

41
0

[ad_1]

भारतीय क्रिकेट टीम
Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय प्लेयर्स अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। अब अपडेट आया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तैयारी के लिए भारत-ए के खिलाफ एक मैच खेलेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच का कोई प्रसारण भी नहीं होगा। जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती है, तो वहां की लोकल टीम से प्रैक्टिस मैच खेलती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

13 जून के आसपास हो सकता है प्रैक्टिस मैच

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम के जून के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रैक्टिस मैच 13 जून के आसपास खेला जाएगा। इससे भारतीय प्लेयर्स को इंग्लैंड की परिस्थितियों से परिचित होने का भरपूर मौका मिलेगा। 

भारतीय क्रिकेट टीम से पहले इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत-ए टीम

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर से पहले भारत-ए टीम इंग्लैंड जाएगी और पहला मैच 30 मई से 2 जून तक केंट काउंटी के मुख्य मैदान कैंटरबरी में होगा। और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट काउंटी क्लब के मैदान पर होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम का चयन मई में हो सकता है। इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कमान रोहित शर्मा को मिले। 

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, ओवल (लंदन)

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 में भारत ने जीत हासिल की है और 51 में इंग्लैंड की टीम विजयी साबित हुई है। जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं।  इस तरह से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here