[ad_1]
सतना जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने वाले युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिरौदी में यह घटना हुई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की ज
.
जानकारी के अनुसार, हिरौदी गांव निवासी हेतराम जयसवाल ने 15 मार्च को गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत तहसीलदार से की थी। इसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कब्जे की कार्रवाई रुकवा दी। इससे नाराज होकर गांव के चार लोगों ने हेतराम पर हमला कर दिया।
रास्ते में रोका, लाठी-डंडों से पीटा
हेतराम ने बताया कि आरोपी रामखेलावन जायसवाल, देवराज, वीरभान और लेखराज ने उसे घर जाते समय रास्ते में रोका। उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर उसने मझगवां थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
मंगलवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
TI बोले- केस दर्ज, जांच शुरू
टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
[ad_2]
Source link



