Home मध्यप्रदेश There will be a 7 hour power cut in Mungaoli on Wednesday...

There will be a 7 hour power cut in Mungaoli on Wednesday | मुंगावली में बुधवार को 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी: सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित, 60 से ज्यादा गांव प्रभावित होंगे – Ashoknagar News

39
0

[ad_1]

अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में बुधवार (2 अप्रैल) को 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड कंपनी के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

यह कटौती 132/33 केवी उपकेंद्र मुंगावली के 6 फीडरों पर की जाएगी। इनमें बरखाना, मुंगावली, भातपुरा, कुकावली, गरेठी और तमाशा फीडर शामिल हैं। कंपनी 63 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का प्री-मानसून मेंटेनेंस और टेस्टिंग कार्य करेगी।

इस दौरान मुंगावली शहर समेत 60 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में बरखाना, मदऊखेड़ी, सोनाखेडी, बिल्हेरू, भैसोन, मल्हारगढ़, निसईजी, भातपुरा टोरिया और खुली जेल शामिल हैं। इसके अलावा मीरकाबाद, नईबसात, गुन्हेरू चक्क, सेहपुरा, साजनमऊकला, बहादुरपुर शहर, पिपरई शहर और तमाशा जैसे क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

कंपनी ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here