Home मध्यप्रदेश Permission required for payment of more than Rs 50 crore | ₹50...

Permission required for payment of more than Rs 50 crore | ₹50 करोड़ से अधिक के भुगतान पर परमिशन जरूरी: वित्त विभाग का फैसला; केंद्र की योजनाओं और निर्माण संबंधित पेमेंट ही हो सकेंगे – Bhopal News

34
0

[ad_1]

नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए से अधिक के बिलों के भुगतान पर वित्त विभाग की परमिशन अनिवार्य कर दी है। वित्त विभाग की अनुमति के बाद ही ऐसी राशि वाले चेक और बिल ट्रेजरी में लगाए जा सकेंगे। नए निर्देशों में कहा गया है कि यह

.

वित्त विभाग द्वारा इसको लेकर 31 मार्च को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। 50 करोड़ रुपए से अधिक के भुगतान के लिए तय शर्तों में साफ किया गया है कि यह निर्देश वर्ष 2025-26 के लिए है। अब यह माना जा रहा है कि अगले दो महीने तक सरकार भुगतान के मामले में और सख्ती बरत सकती है।

इन कामों के लिए लेनी होगी अनुमति

  • निर्माण से संबंधित कार्यों के भुगतान
  • वैट अधिनियम के तहत लौटाई जाने वाली राशि
  • भू-अर्जन के बदले किए जाने वाले भुगतान
  • वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन से संबंधित कार्यों के भुगतान

भुगतान प्रक्रिया के नियम

निर्देशों में कहा गया है कि सभी बिलों का भुगतान केवल सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति के आधार पर ही किया जाएगा। इसके लिए बुक ऑफ फाइनेंशियल पावर्स और डेलीगेटेड पावर के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

इस संबंध में वित्त विभाग की अनुमति मिलने के बाद अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भुगतान स्वीकृति मिलने के 15 दिनों के भीतर या संबंधित वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक ही वैध रहेगी। निर्देशों के अनुसार, निर्माण से संबंधित विभागों के बिल, केंद्र की सहायता से संचालित योजनाओं और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के मामलों में यह अनुमति आवश्यक नहीं होगी।

बिल भुगतान के लिए यह काम करना होगा

  • संबंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का आदेश।
  • जिस अधिकारी के द्वारा बिल की राशि निकाली जाएगी उसका नाम।
  • जिस ट्रेजरी में बिल लगाया जाएगा उसका नाम।
  • भुगतान के लिए जारी बजट और शेष के लिए आवंटन का सर्टिफिकेट।
  • यह सर्टिफिकेट भी देना होगा कि जो राशि भुगतान के लिए निकाली जाएगी। उसे बैंक खाते में नहीं रखा जाएगा।
  • केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की राशि के लिए भुगतान की जो राशि ली जाएगी, उसके बैंक खाते की पास बुक।
  • इसके आधार पर वित्त विभाग सरकार के पास मौजूद बजट के आधार भुगतान की स्वीकृति जारी करेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here