[ad_1]
ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार होता चालक।
उमरिया जिले में सोमवार रात अवैध रेत खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की ओर जब्त किया गया। लेकिन आरोपी धोखे से ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर फरार हो गया।
.
सोमवार शाम को वन परिक्षेत्र चंदिया के बीट धतूरा के आरएफ 12 में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। सूचना पर परिक्षेत्र सहायक चंदिया की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया।

वन विभाग में जब्त किया था शाम को ट्रैक्टर और ट्रॉली।
परिक्षेत्र सहायक सीपी पांडेय ने बताया कि वाहन मालिक सौरभ सिंह धतुरा का निवासी है। उसने परिक्षेत्र कार्यालय ले जाने का बहाना बनाया। इसी दौरान वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया।
वन विभाग ने इस मामले में थाना चंदिया में शिकायत दर्ज कराई है। विभाग की टीम वाहन की तलाश कर रही है। साथ ही पीओआर की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

[ad_2]
Source link



