Home मध्यप्रदेश 50-60% discount on liquor shops, crowd at shops | शराब दुकानों पर...

50-60% discount on liquor shops, crowd at shops | शराब दुकानों पर 50-60% डिस्काउंट, ठेकों पर भीड़: सतना में दोपहर में ही खत्म हुई प्रीमियम ब्रांड; दुकानों के बाहर सड़क पर लगा जाम – Satna News

38
0

[ad_1]

सतना में वित्त वर्ष के आखिरी दिन शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंची। दुकानों पर 50 से 60 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया मिला। प्रीमियम ब्रांड की शराब का स्टॉक दोपहर तक ही समाप्त हो गया।

.

मध्यम श्रेणी की शराब के लिए शाम से देर रात तक लोगों की भीड़ जमी रही। कई ग्राहक अपनी पसंदीदा ब्रांड नहीं मिलने से निराश होकर लौटे। रात 10 बजे तक केवल सस्ती ब्रांड की शराब ही दुकानों में उपलब्ध थी।

कुछ ग्राहक कैरेट में शराब खरीदकर गाड़ी में ले गए। कई लोग झोला लेकर आए थे, लेकिन स्टॉक कम होने के कारण उन्हें सीमित मात्रा में ही शराब मिल सकी। शाम होते ही दुकानों के बाहर वाहनों का जाम लग गया। लोग अपनी गाड़ियां यथासंभव खड़ी करके दुकानों की ओर दौड़ पड़े, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

नए वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से शराब की कीमतें 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने वाली हैं। यह वृद्धि इसलिए होगी क्योंकि दुकानदारों को आबकारी विभाग को 10 से 15 प्रतिशत अधिक राजस्व देना होगा। शराब ठेकेदारों के अनुसार, इस अतिरिक्त लागत का बोझ ग्राहकों पर पड़ेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here