[ad_1]
Last Updated:
Success Story: रांची की प्रीति के बच्चे दूध पीने में नखरे करते थे, तब उन्होंने दादी-नानी के नुस्खे पर एक शरबत बनाया. दूध में मिलाकर दिया तो बच्चों एक सांस में गटक लिया. जब यही ड्रिंक बाजार में आया तब..
घर पर बच्चों को पिलाने के लिए बनाया था यह ड्रिंक, आज हुआ इतना फेमस की महीने की क
हाइलाइट्स
- प्रीति का बादाम शरबत बाजार में हिट हुआ
- शरबत 6 महीने तक खराब नहीं होता
- प्रीति का बिजनेस फोन ऑर्डर से चलता है
रांची. कभी-कभी महिलाएं घर पर कुछ ऐसी डिश बनाती हैं, जो पौष्टिक और बेहद फायदेमंद होती है. लेकिन, इसको बनाते समय ये नहीं पता होता कि यह दूसरों का कैसा लगेगा. कई बार ऐसी डिश बाहर आने पर हिट हो जाती है और ब्रांड बन जाती है. ऐसी ही कहानी रांची की प्रीति की है. उन्होंने बच्चों के लिए एक खास तरह का शरबत बनाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसको बाजार में लाते ही ये इतना पॉपुलर हो जाएगा कि उनकी नई पहचान बन जाएगी.
प्रीति ने लोकल 18 को बताया, मेरी नानी और दादी मुझे बचपन में दूध पिलाती थीं. हमें अच्छा नहीं लगता था. तब एक तरह का शरबत दूध में मिलाकर देती थीं. यह बादाम शरबत होता था, जो वे अपने हाथों से बनाती थीं. इसके बाद दूध इतना टेस्टी लगता था कि हम दोबारा मांग कर पीते थे. वह पोषक तत्वों से भी भरपूर था. मैंने अपने बच्चों को भी यह पिलाना शुरू किया. तब लोगों ने कहा कि इसे बाजार में क्यों नहीं लातीं और जैसे ही मैंने इसे लाया, यह हिट हो गया.”
6 महीने नहीं होगा खराब
प्रीति बताती हैं, यह शरबत ऐसा है कि पूरे 6 महीने तक चलता है. बस इसे फ्रीज में रखना होता है. इसमें किसी तरह का कोई प्रिजर्वेटिव नहीं मिला होता, न ही कोई केमिकल. बस एक ही शर्त है कि इसे फ्रिज में रखना है. ऐसे में जब तक यह बोतल खत्म नहीं होती, तब तक खराब नहीं होगा
रबड़ी-मलाई जैसा स्वाद
आगे बताया, इसमें शुद्ध बादाम पीसकर डाला जाता है. केसर व पिस्ता डाला जाता है. यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए काफी स्वादिष्ट ऑप्शन है. क्योंकि दूध में काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं और बच्चे नॉर्मल दूध पीना पसंद नहीं करते. ऐसे में जब इन सारी चीजों को मिलाकर शरबत बनाया जाता है तो दूध एकदम रबड़ी और मलाई जैसा लगता है.
फोन करके आते हैं ऑर्डर
प्रीति बताती हैं, हमारे पास फोन करके ऑर्डर आते हैं और 700 बोतल महीने की आसानी से बिक जाती है. कभी-कभी इससे भी अधिक. 90% लोग जो खरीदते हैं, वे हमारे रिपीट कस्टमर होते हैं. एक बार खरीदते हैं तो फिर दोबारा हमसे जरूर लेते हैं. ऐसे में घर बैठे ही मेरा बिजनेस चल पड़ा और महीने की अच्छी कमाई हो जाती है.
[ad_2]
Source link

