[ad_1]
Last Updated:
Delhi Air Pollution News: दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए एयर पॉल्यूशन हमेशा से गंभीर समस्या रही है. अब दिल्लीवालों के दिल को खुश करने वाली रिपोर्ट आई है.
पिछले 5 साल में जनवरी-मार्च के पीरियड में दिल्ली की हवा सबसे साफ रही है. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली की हवा 5 साल में सबसे साफ, लोगों ने ली राहत की सांस
- दिल्लीवालों के लिए एयर पॉल्यूशन गंभीर समस्या, हालात में सुधार
- तेज हवा और अनुकूल मौसमी परिस्थितियों का पॉजिटिव असर
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों की तबीयत को खुश करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. दिल्ली एनसीआर के लोगों ने पिछले 60 महीनों यानी 5 साल में सबसे साफ और स्वच्छ हवा में सांस ली है. तेज ठंडी हवा और फेवरेवल वेदर कंडीशन की वजह से दिल्लीवालों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है. दिल्ली और लगते इलाकों में हवा की क्वालिटी अक्सर ही खराब रहती है. सर्दियां के मौसम में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. सरकार को एडवायजरी जारी कर कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगानी पड़ती है, ताकि एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल में किया जा सके. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार एयर पॉल्यूशन पर विधानसभा में CAG की रिपोर्ट भी पेश करने वाली हैं.
[ad_2]
Source link

