Home मध्यप्रदेश Opposition to opening of liquor shop in Awadhpuri, Bhopal | भोपाल के...

Opposition to opening of liquor shop in Awadhpuri, Bhopal | भोपाल के अवधपुरी में शराब दुकान खुलने का विरोध: 50 मीटर दूर मंदिर-स्कूल; मंत्री गौर से मिले रहवासी, अब रामायण का पाठ करेंगे – Bhopal News

32
0

[ad_1]

अवधपुरी स्थित ऋषिपुरम तिराहे पर प्रदर्शन करते रहवासी।

भोपाल में शराब दुकानों की शिफ्टिंग का मामला तूल पकड़ रहा है। अब अवधपुरी में ऋषिपुरम तिराहे पर शराब दुकान खुलने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार रात में लोगों ने रैली-धरना देकर प्रदर्शन किया, जबकि सोमवार को सद्बुद्धि के लिए रामायण का पाठ भी किया जाएगा।

.

प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रहवासियों का कहना है, जिस जगह दुकान खुल रही है, उससे 50 मीटर के दायरे में ही मंदिर, स्कूल, अस्पताल और बस स्टॉप भी है। बावजूद यहां शराब दुकान खोली जा रही है।

इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रात में धरना प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को मंत्री कृष्णा गौर से भी मिलने पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे रमण तिवारी ने बताया, अब रामायण का पाठ करेंगे। ताकि, दुकान खोलने वालों को सद्बुद्धि मिले और वह दुकान को अन्य कहीं शिफ्ट कर लें। सुबह कई लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ऋषिपुरम तिराहे पर पहुंचे।

अवधपुरी में विरोध प्रदर्शन की 2 तस्वीरें…

अवधपुरी में प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहवासी।

अवधपुरी में प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहवासी।

सोमवार सुबह जन जागरण अभियान चलाते रहवासी।

सोमवार सुबह जन जागरण अभियान चलाते रहवासी।

इधर, महापौर से मिलने पहुंचीं महिलाएं वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे हैं।

पार्षद पप्पू विलास घाड़गे को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को कई महिलाएं सड़क पर उतर आई थी। काले झंडे लेकर उन्होंने दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया था। वहीं, सोमवार को वे महापौर मालती राय से भी मिलने पहुंचीं और दुकान न खोले जाने की मांग की।

सोमवार को महापौर मालती राय से मिलने पहुंचीं महिलाएं।

सोमवार को महापौर मालती राय से मिलने पहुंचीं महिलाएं।

बावड़ियाकलां में अस्पताल से सिर्फ 50 मीटर दूर खुल रही बावड़ियाकलां चौक में शराब दुकान खोलने के विरोध में गुरुवार को ही लोग सड़क पर उतर आए थे। उनका कहना था कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर ही अस्पताल और रहवासी इलाका है। वहीं, मंदिर होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।

मालवीय नगर में शराब दुकान खुलने का विरोध करती महिलाएं।

मालवीय नगर में शराब दुकान खुलने का विरोध करती महिलाएं।

यहां पर दुकान के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो रहा था। जैसे ही लोगों को यहां दुकान खुलने की खबर मिली, वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के महिला-पुरुष मैदान में उतर गए। उनका कहना था कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है।

बावड़ियाकलां में भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं रहवासी।

बावड़ियाकलां में भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं रहवासी।

हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी महिलाएं राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट से शराब दुकानें अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की भी मांग है। इसे लेकर पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।

हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था।

हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था।

स्टेशन रोड स्थित सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट मुख्य मार्ग पर शराब दुकान है। यह धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक है। इस दुकान के सभी दस्तावेज चांदबड़ के नाम से हैं। बावजूद इसके यह सांई राम कॉलोनी में है। इन दुकानों से विजय नगर, सांई राम कॉलोनी, बाबू कॉलोनी, लक्ष्मीपुरी, सेमरा के हजारों लोग हर रोज परेशान हैं।

कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं। जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। महिलाएं फिर से शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंची थीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here