Home मध्यप्रदेश The deer that came from Kanha gave birth to 10 children |...

The deer that came from Kanha gave birth to 10 children | कान्हा से आए बारहसिंगों ने 10 बच्चों को दिया जन्म: अब कुल संख्या 58 हुई, विलुप्त हो रहे बारहसिंगों को बांधवगढ़ में बसाने का सफल प्रयास – Umaria News

32
0

[ad_1]

बारहसिंगा होम विचरण करते बारह सिंगा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। कान्हा टाइगर रिजर्व से लाए गए बारहसिंगों ने बच्चों को जन्म दिया है। रिजर्व में तीन चरणों में कुल 48 बारहसिंगा लाए गए थे। इनमें 26 मादाएं और 22 नर शामिल हैं।

.

मगधी परिक्षेत्र में बना बारहसिंगा होम

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र में विशेष बारहसिंगा होम बनाया गया है। यह 50 हेक्टेयर का बाड़ा है। इसमें 4 तालाब और एक स्टॉप डैम बनाया गया है। बारहसिंगों के भोजन और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है।

मगधी परिक्षेत्र मे बना बारहसिंगा होम

मगधी परिक्षेत्र मे बना बारहसिंगा होम

बारहसिंगा होम (बाड़ा) की सुरक्षा की चुनौती

सुरक्षा के लिए बाड़े में चारों तरफ सोलर फेंसिंग लगाई गई है। अजगरों से बचाव के लिए फेंसिंग के नीचे विशेष जाली भी लगाई गई है।

अब 10 बच्चों के साथ संख्या हुई 58

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि अब तक 10 बच्चों का जन्म हो चुका है। इससे बाड़े में बारहसिंगों की कुल संख्या 58 हो गई है। कान्हा से कुल 100 बारहसिंगा लाने की योजना है। अभी तक 48 लाए जा चुके हैं। शेष को लाने की योजना पर काम चल रहा है।

अपनी मां के साथ विचरण करता बच्चा

अपनी मां के साथ विचरण करता बच्चा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बारहसिंगा को बसाने का प्रयास

13 फरवरी 2024 को अंतिम खेप में 11 बारहसिंगा लाए गए थे। यह प्रयास बांधवगढ़ में समाप्त हो चुके बारहसिंगों की आबादी को फिर से बसाने के लिए किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here