[ad_1]

चैत्र नवरात्र के पहले दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष जीतू पटवारी दतिया पहुंचे। उन्होंने प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगलामुखी की विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित वनखण्डेश्वर महादेव के भी दर्शन किए।
.
पटवारी ग्वालियर से सड़क मार्ग के जरिए शाम साढ़े 6 बजे दतिया आए थे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे कांग्रेस नेता अनूप पाठक के घर गए। वहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। हालांकि, इस दौरान वे मीडिया से दूर रहे। कार्यक्रम के बाद वे सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना हुए। वहां से वे इंदौर जाएंगे।
[ad_2]
Source link



