Home मध्यप्रदेश Big negligence at Triveni Sangam on Shanishari Amavasya | शनिश्चरी अमावस्या पर...

Big negligence at Triveni Sangam on Shanishari Amavasya | शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में बड़ी लापरवाही: खतरनाक खेल… 20 की क्षमता वाली नाव में संचालकों ने बैठाईं 62 सवारियां; दो नाव जब्त, चार गिरफ्तार – Sheopur News

38
0

[ad_1]

शनिश्चरी अमावस्या पर रामेश्वर धाम के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने नाव संचालकों को कमाई का लालच दे दिया। 20 सवारियों की क्षमता वाली नाव में 62 सवारी बैठाकर नाव संचालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।

.

चंबल, बनास और सीप नदियों के संगम में डगमगाती नावों का यह खतरनाक दृश्य जैनी गांव के श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मात्र 10 मिनट में एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजस्थान से मप्र की सीमा में आ रही नाव से 62 सवारियों के साथ दो नावों को जब्त कर लिया। नाव संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कलेक्टर की सख्त हिदायत: नियमों का पालन जरूरी… कलेक्टर अर्पित वर्मा ने शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की जिंदगी से खिलवाड़ की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नाव संचालन से सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालत में श्रद्धालुओं की जान को खतरे में नहीं डालने दिया जाएगा।

QuoteImage

मानपुर थाना क्षेत्र के रामेश्वर घाट पर नाव में ओवरलोडिंग सवारियां बैठाने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। – वीरेंद्र जैन, एसपी, श्योपुर

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here