Home मध्यप्रदेश The municipality distributed 400 transfer letters | नपा के कैंप में 400...

The municipality distributed 400 transfer letters | नपा के कैंप में 400 नामांतरण पत्र वितरित: कलेक्टर बोले- मिलकर जुलकर विकसित गुना के लिए काम करें; कर वसूली में सहयोग करें पार्षद – Guna News

37
0

[ad_1]

नामांतरण पत्र वितरित करते अधिकारी और जनप्रतिनिधि।

नगरपालिका परिषद की बैठक में नामांतरण के अधिकार नपाध्यक्ष को मिलने के बाद परिषद ने आज नामांतरण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया। 400 नामांकन वितरित किए गए। कलेक्टर ने कुछ लोगों को प्रतीक स्वरूप नामांतरण पत्र दिए।

.

तीन महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने आदेश जारी कर नपा अध्यक्ष से नामांतरण के अधिकार छीन लिए थे। आदेश था कि नामांतरण के आदेशों की पुष्टि परिषद की बैठक में कराई जाए। कलेक्टर के इसी आदेश पर सोमवार को आयोजित बैठक में प्रस्ताव लाया गया था।

बैठक में जैसे ही अध्यक्ष को नामांतरण के अधिकार देने का प्रस्ताव आया, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने हंगामा कर दिया। भाजपा के पार्षदों ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया। हालांकि विरोध और हंगामे के बावजूद परिषद ने प्रस्ताव पास कर नगरपालिका अध्यक्ष को नामांतरण के अधिकार दे दिए थे। भाजपा संगठन ने हंगामा करने वाले उपाध्यक्ष सहित छह भाजपा पार्षदों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कैंप में लगभग 400 नामांतरण पत्र वितरित किए गए।

कैंप में लगभग 400 नामांतरण पत्र वितरित किए गए।

कैंप आयोजित कर नामांतरण पत्र वितरित नपाध्यक्ष को नामांतरण के अधिकार मिलने के बाद शनिवार को नगरपालिका ने नामांतरण पत्रों का वितरण करने कैंप का आयोजन किया गया। पिछले तीन दिनों में ही 400 से ज्यादा नामांतरण पत्र स्वीकृत किए जा चुके थे। इन्हीं स्वीकृत पत्रों का आज नगरपालिका के परिषद हॉल में वितरण किया गया। कलेक्टर ने आवेदकों के नामांतरण पत्र सौंपे।

कलेक्टर बोले- मिलजुलकर काम करें कलेक्टर ने कहा कि सबको विकसित गुना की सोच पर कार्य करना चाहिए। मिलजुलकर कार्य करें, तो हमारा शहर भी आगे बढ़ेगा। हर पार्षद को एक एक काम की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। पार्षदों को यह कोशिश करनी चाहिए कि उनके वार्डों में ज्यादा से ज्यादा करों की वसूली हो। वहीं परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया जाए कि इसमें से कुछ प्रतिशत पैसा उसी वार्ड में विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। इससे पार्षदों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी।

नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में परिषद विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज नगरपालिका द्वारा 400 नामांतरण पत्रों का वितरण किया गया है। 15 अप्रैल तक सभी लंबित गैर विवादित नामांतरण कर आवेदकों को सौंपे जाएंगे।

इस दौरान उपाध्यक्ष धरम सोनी, सीएमओ तेजसिंह यादव सहित वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here