[ad_1]

वार्ड क्रमांक 2 में स्थित सेंगर ऑटो पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गई।
मध्य प्रदेश के मऊगंज कस्बे के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित सेंगर ऑटो पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। दुकान में रखा करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
.
दुकान में ट्रैक्टर और जीप के पार्ट्स, क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट और विभिन्न कंपनियों की बेरिंग रखी थी। इसके अलावा गियर बॉक्स के पार्ट्स, स्टेरिंग राड और सभी कंपनियों के मोबिल ऑयल भी रखे थे।
दुकान के मालिक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे दुकान बंद करके घर चले गए थे। खाना खाने के बाद उन्हें लोगों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।
राकेश कुमार सिंह ने थाना मऊगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
[ad_2]
Source link



