Home मध्यप्रदेश Sitting will start from tomorrow at Maa Birasni Shaktipeeth | मां बिरासनी...

Sitting will start from tomorrow at Maa Birasni Shaktipeeth | मां बिरासनी शक्तिपीठ में कल से शुरू होगी बैठकी: उमरिया में नवरात्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 50 जवान तैनात – Umaria News

40
0

[ad_1]

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मां बिरासनी शक्तिपीठ में नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर में सजावट के साथ भक्तों के दर्शन की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

.

मंदिर समिति और प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। प्रदेश और देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आवागमन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बैठकी के साथ शुरू होगी पूजा-अर्चना

30 मार्च से नवरात्रि की बैठकी के साथ पूजा-अर्चना शुरू होगी। मंदिर में परंपरागत रूप से जवारा तेल और घृत कलश स्थापित किए जाएंगे। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

चंदिया में आज कलश यात्रा

चंदिया में स्थित मां चंडिका मंढलिन माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान शतचंडी महायज्ञ होगा। इसके लिए कलश यात्रा का नगर भ्रमण होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here