Home अजब गजब 22 की उम्र में बॉस बना ये लड़का, कंपनी के इंटर्न की...

22 की उम्र में बॉस बना ये लड़का, कंपनी के इंटर्न की उम्र भी ज्यादा, चलाता है 41,500 करोड़ की कंपनी

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Aadit Palicha Success Story- ज़ेप्टो फाउंडर आदित पालिचा 17 साल की उम्र में ही बिजनेस में कूद पड़े थे. उनका पहला स्‍टार्टअप फेल हो गया था.

22 की उम्र में बॉस बना ये लड़का, कंपनी के इंटर्न की उम्र भी ज्यादा

Zepto की सफलता का श्रेय उनकी मजबूत टीम और टेक्नोलॉजी-केंद्रित दृष्टिकोण को जाता है.

हाइलाइट्स

  • आदित पालिचा ने 2021 में ज़ेप्टो की स्थापना की.
  • ज़ेप्टो की वैल्यूएशन 41,500 करोड़ रुपये है.
  • आदित पालिचा 22 साल की उम्र में कंपनी के सीईओ बने.

नई दिल्‍ली. कहते हैं उम्र महज एक नबंर है. यह कभी भी आपकी सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती. ऑनलाइन किराना डिलीवरी स्टार्टअप ज़ेप्टो (Zepto) के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालिचा इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. उनकी कंपनी में ज्‍यादातर कर्मचारी ही नहीं इंटर्न भी उनसे बड़े हैं. एक कार्यक्रम में खुद उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया है. आदित ने बताया कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों की औसत आयु 29 साल है. आदित का कहना है कि उनके लिए उम्र कोई रोड़ा अब तक नहीं बनी है. आदित पालिचा ने साल 2021 में अपने मित्र कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) के साथ मिलकर ज़ेप्टो की स्‍थापना की थी. साल 2024 में आदित 4,300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे युवा अरबपति बने बने थे.

आदित पालिचा का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूलों में पूरी की और बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की. आदित पालिचा (Aadit Palicha) को एंटरप्रेन्‍योर बनने का ऐसा भूत चढ़ा कि उन्‍होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. 17 साल की उम्र में आदित ने कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर “KiranaKart” नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया. यह किराना स्टोर्स को ऑनलाइन लाने की कोशिश थी. यह वेंचर सफल नहीं हुआ, लेकिन इस असफलता से मिले अनुभव ने उन्हें Zepto के लिए तैयार किया.

ये भी पढ़ें-  देश छोड़ने की तैयारी में यह अरबपति कारोबारी, सरकार ने खत्म कर दी टैक्स में मिलने वाली राहत, तो हो गए नाराज

नहीं मानी हार
आदित और कैवल्‍य ने हार नहीं मानी और एक चांस और लेने का निर्णय किया. साल 2021 में ज़ेप्टो शुरू किया. ज़ेप्टो के शुरू होने के एक महीने के अंदर ही इसकी वैल्‍यूएशन 200 मिलियन डॉलर हो गई. 10-16 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने का उनका आइडिया हिट हो गया. काम शुरू करने के पांच महीने में ही ज़ेप्टो की वैल्‍यूएशन बढ़कर 570 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई. साल 2021 में ज़ेप्टो ने 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए.

एक साल के भीतर ही इस स्‍टार्टअप ने सफलता के झंडे गाड़ दिए और 7,420 करोड़ रुपये (Zepto Valuation) वैल्‍यूएशन हासिल कर ली. ज़ेप्टो की सफलता ने आदित के भी दिन बदल गए और साल 2022 में वे केवल 20 साल की ही उम्र में 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति (Aadit Palicha Net Worth) के मालिक बन गए. ज़ेप्टो की वैल्‍यूएशन 5 बिलियन डॉलर यानी 41,500 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Zepto की सफलता का श्रेय उनकी मजबूत टीम और टेक्नोलॉजी-केंद्रित दृष्टिकोण को जाता है. डार्क स्टोर्स (हाइपरलोकल वेयरहाउस) और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके उन्होंने डिलीवरी समय को बेहद कम कर दिया. प्रतिस्पर्धा में आगे: Zepto का मुकाबला Blinkit, Swiggy Instamart और Dunzo जैसे बड़े खिलाड़ियों से है, लेकिन इसकी तेजी और कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच ने इसे अलग पहचान दी.

homebusiness

22 की उम्र में बॉस बना ये लड़का, कंपनी के इंटर्न की उम्र भी ज्यादा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here