Bangkok Earthquake Latest News: दीवार में दरारें, जानवरों में डर, बिजली और टेलीफोन बंद, मॉडल ने सुनाई आपबीती

Last Updated:
Bangkok Earthquake News: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भीषण भूकंप आने के बाद एक इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य लापता हैं. म्यांमार में भूकंप से तबाही के अनुभव को मॉडल एक्ट्रेस मानवी तन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बैंकॉक में भूकंप से 3 की मौत, 90 लापता.
- मॉडल मानवी तनेजा ने भूकंप का खौफनाक अनुभव साझा किया.
- भूकंप के बाद बिजली और टेलीफोन सेवाएं बंद.
बैंकॉक. म्यांमार में आए भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि लोगों में अभी तक दहशत का माहौल है. कई लोग लापता हैं और मरनेवालों की संख्या का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इस बीच, भूकंप के दौरान बैंकॉक में मौजूद मॉडल और एक्ट्रेस मानवी तनेजा ने न्यूज18 के साथ बातचीत में अपना खौफनाक अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, “जब भूकंप आया तो पहले ऐसा लगा कि चक्कर आ रहे हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद समझ आया कि वो असल में भूकंप ही था. मेरे सामने दीवार थी और मैंने उसे क्रैक होते हुए देखा. पहली बार में तो लगा कि कोई फिल्म चल रही है, दीवार नीचे से ऊपर की तरफ क्रैक होते हुए नजर आई.”
उन्होंने कहा, “अभी हमें किसी होटल में जाना, मॉल में जाना या ऑफिस में जाना मना है. आप बाहर रहें क्योंकि आप बाहर सुरक्षित रहेंगे. भूकंप के झटके फिर से आ सकते हैं.” उन्होंने बताया कि वह एक पैट केयर सेंटर में आई थीं और यहां जानवरों पर भी भूकंप का असर दिख रहा है. डॉग और बिल्ली पर भी भूकंप से डर गए हैं और वह अपनी जगह पर लेटे हुए हैं और कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. इस केयर सेंटर के केयरटेकर अपनी जान जोखिम में डालकर इन जानवरों की देखरेख कर रहे हैं.
मानवी तनेजा ने बताया, “मैं एक टूरिस्ट के तौर पर यहां आई हूं. भूकंप के झटके आ रहे थे तो हर कोई सड़क पर आ गया और जहां देखो वो चीज झूल रही थी. लोग एक दूसरे पर गिर भी रहे थे. इस वक्त सरकार ने बहुत तेजी से काम किया और एंबुलेंस और जीप पहुंचीं और लोगों को अस्पताल पहुंचाया.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी तो आज रात की फ्लाइट थी और ये भी नहीं पता कि मैं यहां से कब निकलूंगी क्योंकि फ्लाइट कैंसल हो गई है और एयरपोर्ट बंद हैं. कैब की सर्विस भी नहीं चल रही हैं. मेरा होटल नया बना हुआ है वो अभी नया था इसलिए उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पुराने होटल में कहीं रेलिंग टूट गई तो कहीं होटल को कुछ और नुकसान हुआ. भूकंप के झटके 4 से 5 मिनट तक महसूस किए गए. डर के माहौल को मैं शब्दों में बयां तक नहीं कर सकती हूं. 2 घंटे तो मैं डर में ही रही और कई बच्चे रो रहे थे. भूकंप के बाद से कई लोग लापता हैं.”
मानवी ने भूकंप के बाद का जिक्र करते हुए कहा, “बिजली, एसी और टेलीफोन दो घंटे के लिए बिल्कुल बंद हो गया था. मैं जहां थी वहां तो लाइट नहीं गई पर कई जगह लाइट भूकंप के बाद कट गई थी. मुझे लोगों ने कहा है कि आप किसी खुली जगह पर जाएं क्योंकि अगर दोबारा से भूकंप आता है तो बिल्डिंग गिरने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. यहां के लोग काफी मदद कर रहे हैं और होटल वाले भी मदद कर रहे हैं.”
Source link