Environment was taken care of during Holi Milan | होली मिलन में पर्यावरण का रखा ध्यान: पक्षियों के लिए सकोरे बांटे, पौधे लगाए; फूलों की होली और पूल पार्टी का आनंद लिया – Bhopal News

भोपाल के जैन सोशल ग्रुप चंदन वाला ने रातीबड़ स्थित निजी रिसोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कल्पना के.एल. जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के प्रयास से हुई। समूह ने पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए सकोर
.
कार्यक्रम में विभिन्न आकर्षक प्रॉप्स के साथ फूलों की होली का आनंद लिया गया। राधा-कृष्ण की होली, कपल गेम्स और होली थीम पर तंबोला जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

समारोह में आईडी अमर जैन, संस्थापक अध्यक्ष सुषमा गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष सुधा काला और सचिव अंजना रावत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री 1008 भगवान आदिनाथ जयंती की पूर्व संध्या पर भजन प्रस्तुत करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।

पिछले साल की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदस्यों ने पूल पार्टी का आनंद लिया और स्वादिष्ट भोजन के साथ अगली मुलाकात का वादा करते हुए विदा ली।
Source link