मध्यप्रदेश

In Ashoknagar, Kshatriya Mahasangh burnt the effigy of MP Ramjilal | अशोकनगर में क्षत्रिय महासंघ ने सांसद रामजीलाल का पुतला फूंका: राणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध; सदस्यता रद्द करने की मांग की – Ashoknagar News


महासंघ ने गांधी पार्क पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया।

अशोकनगर में सर्व क्षत्रिय महासंघ ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। ये विरोध सांसद के महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर किया गया। महासंघ ने गांधी पार्क पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया।

.

महासंघ ने ज्ञापन में कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में मेवाड़ के महान शासक महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की। इससे पूरा क्षत्रिय समाज आहत है। संगठन का कहना है कि सदन में कार्य समीक्षा के दौरान अचानक महाराणा सांगा का जिक्र करने का कोई औचित्य नहीं था।

‘बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर होनी चाहिए चर्चा’ महासंघ ने सांसद से इतिहास का सही अध्ययन करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि सदन में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। महापुरुषों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। महाराणा सांगा ने देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया और समाज को सामंती शक्तियों से मुक्त कराया।

तत्काल सदस्यता समाप्त करने की मांग क्षत्रिय महासंघ ने रामजीलाल सुमन की सदस्यता तत्काल समाप्त करने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!