Increase in property registration in Jabalpur | जबलपुर में संपत्तियों की रजिस्ट्री में बढ़ोतरी: 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होने से पहले दोगुनी हुई रजिस्ट्री, 596 करोड़ पहुंचा राजस्व – Jabalpur News

जबलपुर में 1 अप्रैल से कलेक्टर गाइडलाइन में प्रस्तावित बढ़ोतरी से पहले संपत्तियों की रजिस्ट्री में जबरदस्त उछाल आया है। जिला पंजीयन कार्यालय ने लगभग 1400 स्थानों को चिह्नित कर नई गाइडलाइन का प्रस्ताव भेजा है।
.
जिला पंजीयक पवन सिंह अहिरवार के अनुसार, इस वर्ष 26 मार्च तक 596 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। पिछले वर्ष मार्च तक यह आंकड़ा 557 करोड़ था। 31 मार्च तक राजस्व साढ़े छह सौ करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, जो अब तक का सर्वाधिक होगा।
रजिस्ट्री की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। सामान्य दिनों में जहां डेढ़ सौ से दो सौ रजिस्ट्री होती थीं, वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर साढ़े तीन सौ तक पहुंच गई है।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला पंजीयन कार्यालय ने कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। कार्यालय में एक अनूठी पहल करते हुए, रजिस्ट्री कराने आए लोगों के बच्चों को चॉकलेट भी दी जा रही है।
नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद लोगों को संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए अधिक राजस्व देना होगा। यही कारण है कि लोग मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री पूरी करने में जुटे हैं।
Source link