IPL Points Table: पहला मैच जीतकर LSG ने लगाई लंबी छलांग, RCB अंक तालिका में टॉप पर पहुंची, SRH को भयंकर नुकसान

ipl 2025 points table
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत के साथ ही अंक तालिका में भयंकर बदलाव दिखाई देने लगे हैं। एलएसजी ने पहला मैच जीतकर ही प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग मार दी है। इस बीच आरसीबी की टीम बिना खेले ही पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं एसआरएच को पहले नंबर से नीचे आना पड़ा है। टीम को एक ही हार से काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।
आरसीबी की टीम बिना खेले ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंची
आईपीएल की ताजा अंक तालिका पर नजर डालें तो आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने एक मैच खेला है और उसे जीता है। टीम का नेट रन रेट बाकी दो अंक हासिल करने वाली टीमों से काफी ज्यादा चल रहा है। आरसीबी का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 2.137 का है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स लंबी छलांग लगाकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गई है। टीम ने दो में से एक ही मैच जीता है, एक में उसे हार मिली है। लेकिन इस बड़ी जीत से उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा अच्छा हो गया है। टीम का नेट रन रेट इस वक्त 0.963 हो गया है।
एसआरएच की टीम पहले नंबर से सीधे छठे पर पहुंची
पंजाब किंग्स की टीम अब तीसरे नंबर पर आ गई है। टीम ने एक मैच खेलकर उसे जीता है, इस वक्त उसका नेट रन रेट 0.550 का हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नंबर चार पर काबिज है। इस टीम ने भी एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। इस वक्त उसका नेट रन रेट 0.493 का है। दिल्ली कैपिटल्स नंबर पांच पर है। उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट भी 0.371 का है। इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान सनराइसर्ज हैदराबाद को हुआ है। पहले नंबर से टीम को सीधे छठे स्थान पर आना पड़ा है। अब टीम ने दो मैचों में से एक जीता है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसक नेट रन रेट अब माइनस 0.128 का हो गया है।
मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत की तलाश
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी दो मैच खेलकर एक मैच जीत चुकी है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास दो अंक हैं, वहीं उसका नेट रन रेट माइनस 0.493 का है। अब मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को अपना खाता खुलने का इंतजार है।
आज आरसीबी और सीएसके बीच होगा मुकाबला
अब अगले मैच की बात की जाए तो 28 मार्च को आरसीबी और सीएसके बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसके पास चार अंक हो जाएंगे। आरसीबी अगर जीत दर्ज करती है तो वो पहले ही नंबर पर बनी रहेगी। लेकिन अगर सीएसके को जीत मिलती है तो उसके पास टेबल टॉप करने का बेहतरीन मौका होगा।
यह भी पढ़ें
निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इसके बाद दे दनादन ठोक दिए इतने छक्के
शार्दुल ठाकुर ने अनसोल्ड रहने के बाद आते ही मचाया गदर, स्पेशल सेंचुरी ठोककर बताया अपना दर्द