Home अजब गजब अब साल में तीन बार आयोजित होंगी CA फाइनल की परीक्षाएं, जानिए...

अब साल में तीन बार आयोजित होंगी CA फाइनल की परीक्षाएं, जानिए कब-कब होंगे एक्जाम?

36
0

[ad_1]

CA exam
Image Source : FILE
परीक्षा देते स्टूडेंट्स

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि इस वर्ष से सीए फाइनल परीक्षाएं अब साल में दो बार की बजाय तीन बार आयोजित की जाएंगी। यह साल में तीन बार – फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। पिछले साल, आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का फैसला लिया था और अब सीए फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह होंगी।

पहले साल में दो बार होती थी फाइनल परीक्षा

आईसीएआई ने एक बयान में कहा, “छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए, आईसीएआई की 26वीं परिषद ने सीए फाइनल परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी।” अब, तीनों स्तरों – सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल तीन बार परीक्षाओं का आयोजन होगा जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।” आईसीएआई ने कहा कि सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा।

इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा पहले साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब यह साल में तीन बार – फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा में और वृद्धि होगी।

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव 

आईसीएआई ने कहा कि सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा। इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा पहले साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती थी, अब यह साल में तीन बार – फरवरी, जून और अक्तूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और बढ़ जाएगी।

Latest Education News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here