Home मध्यप्रदेश Assurance of cleanliness and drinking water at religious places | धार्मिक स्थलों...

Assurance of cleanliness and drinking water at religious places | धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई और पेयजल का आश्वासन: कलेक्टर-एसपी ने शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश, त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद – Mauganj News

40
0

[ad_1]

कलेक्टर-एसपी ने की शांति समिति की बैठक

मऊगंज में आने वाले त्योहारों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। कलेक्टर संजय जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की।

.

बैठक में जिले के धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। समिति के सदस्यों ने धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी। रमजान के दौरान रात्रि में मस्जिद आने-जाने की सुविधा की मांग की गई। साथ ही रामनवमी पर पूजा से पहले विशेष सफाई की व्यवस्था का अनुरोध किया गया।

कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों को धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईद, नवरात्रि और महावीर जयंती को परंपरागत रूप से भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।

बैठक में जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, नईगढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता और मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल मौजूद थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम बीपी पांडे और एसीएम हनुमना कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here