[ad_1]
उत्तरप्रदेश की सरकारी एम्बुलेंस का मरीजों को ले जाने की बजाय फलों की ढोने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। गुरुवार सुबह ऐसा ही एक मामला गुना शहर की नानाखेड़ी रोड स्थित आढ़त मंडी में सामने आया, जहां एक सरकारी एम्बुलेंस खरबूजे से लदी हुई पहुंची।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एम्बुलेंस सीधे मंडी में एक दुकान के सामने रुकी और तुरंत उसे पीले तिरपाल से ढंक दिया गया। इसके बाद ड्राइवर ने गेट खोलकर खरबूजे अनलोड करना शुरू कर दिया। मौके पर व्यापारियों और फुटकर विक्रेताओं की भीड़ जुट गई और बोली लगाकर खरबूजे बेचे गए।
वीडियो बनता देख भागा ड्राइवर कुछ स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस में फल सप्लाई होते देख इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखते ही ड्राइवर जल्दी-जल्दी सामान अनलोड कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। व्यापारी भी मौके से गायब हो गया।
प्रशासन पहुंचा, लेकिन तब तक एम्बुलेंस गायब मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंची, लेकिन जब तक अधिकारी वहां पहुंचे, तब तक एम्बुलेंस जा चुकी थी। एम्बुलेंस पर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट उत्तरप्रदेश सरकार लिखा था। इस पर यूरी सरकार का लोगो भी लगा था। हालांकि, एम्बुलेंस काफी नई थी, इसलिए इस पर नंबर नहीं लिखा था। गाड़ी नई होने के कारण इस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

एम्बुलेंस पर उत्तरप्रदेश सरकार का लोगो भी लगा था।

आढ़त में खरबूजे अनलोड किए गए।
मुरैना में एम्बुलेंस से प्याज ढोने का मामला सामने आया

गुना की ही तरह मुरैना के गल्ला मंडी में भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस में प्याज ढोते देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link



